स्कूल शिक्षा विभाग में सब कुछ बदलने वाला है, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी जैसे पद गायब हो जाएंगे एईओ होंगे पदस्थ

स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी है। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों की नए सिरे से मैपिंग की जा रही है। अब डीपीसी और बीईओ जैसे पद खत्म कर दिए जाएंगे। 40 से 50 स्कूलों के बीच में एरिया एजुकेशन आूफीसर पदस्थ किए जाएंगे। वहीं स्कूलों की मॉनीटरिंग और वित्तीय कार्य करेंगे। जिला के लिए एईओ का प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेज दिया गया है। भविष्य में इसी हिसाब से स्कूल शिक्षा विभाग चलेगा।

स्कूल शिक्षा विभाग में सब कुछ बदलने वाला है, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी जैसे पद गायब हो जाएंगे एईओ होंगे पदस्थ
file photo

जिला शिक्षा केन्द्र का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा मर्जर
संकुल की जगह एरिया एजुकेशन आफीसर केन्द्र बनाए जाएंगे
मैपिंग का काम हुआ शुरू, 40 से 50 स्कूलों का बनेगा क्लस्टर
रीवा। ज्ञात हो कि भारत सरकार ने नई स्कूल शिक्षा नीति लागू कर दी है। नई स्कूल शिक्षा नीति में कई बड़े बदलाव किए जाने हैं। अकादमिक और शैक्षणिक स्टाफ की जिम्मेदारियों को पूरी तरह से अलग कर दिया जाएगा। वर्तमान में जो व्यवस्थाएं हैं, उसे एक साथ मर्ज कर दिया जाएगा। डीपीसी की व्यवस्थाएं, कार्यालय और पद सब डीईओ कार्यालय में मर्ज हो जाएगा। डीपीसी का पद नहीं रह जाएगा। इसके अलावा बीआरसीसी का पद भी नहीं रहेगा। नई व्यवस्था के तहत रीवा जिला में सिर्फ एक जिला शिक्षा अधिकारी रहेगा और दो सहायक संचालक पदस्थ किए जाएंगे। इसके अलावा बीईओ की जगह एईओ पदस्थ किए जाएंगे। एईओ ही पूरी व्यवस्थाओं का मुआयना करेंगे और वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान करेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत नए सिरे से स्कूलों की मैपिंग की जाएगी। एजुकेशन पोर्टल पर स्कूलों की मैपिंग दर्ज की जाएगी। इसी हिसाब से एईओ की पदस्थापना होगी।
संकुल व्यवस्था होगी खत्म, एईओ केन्द्र बनेंगे
वर्तमान में संकुल व्यवस्था बनी हुई है। संकुलों के अंतर्गत आसपास की 25 से 30 स्कूलें आती है। संकुलों के पास ही इन स्कूलों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में इसमें बदलाव होगा। संकुल की जगह एरिया एजुकेशन सेंटर बनाए जाएंगे। जहां वित्तीय और अकादमिक एईओ पदस्थ किए जाएंगे। इनके  पास 40 से 50 स्कूलों की जिम्मेदारी होगी। 40 से 50 स्कूलों को मैप कर एईओ सेंटर बनाए जाएंगे। रीवा में इन सेंटरों का चिन्हांकन कर लिया गया है।
डीपीसी का पद भी हो जाएगा खत्म
नई शिक्षा नीति के तहत जिला शिक्षा केन्द्र की व्यवस्थाएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। डीपीसी और इनके अंडर में आने वाले सभी पद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मर्ज हो जाएंगे। डीईओ कार्यालय में इसकी जगह पर एक पद बढ़ा दिया जाएगा। सहायक संचालक का एक अतिरिक्त पद पर पदस्थापना की जाएगी। डीईओ कार्यालय में दो सहायक संचालक होंगे। एक सहायक संचालक के पास प्रायमरी एजुकेशन की जिम्मेदारी होगी और दूसरे सहायक संचालक के पास हायर सेकेण्डरी की जिम्मेदरी रहेगी।
रीवा जिला में करीब 70 एईओ होंगे पदस्थ
रीवा जिला में एरिया एजुकेशन आफीसर की पदस्थापना और संख्या को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। करीब 60 से 70 एईओ रीवा में पदस्थ होंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग एईओ की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हो सकेंगे। परीक्षा में जो पास होगा,उसे काउंसङ्क्षलग के बाद एईओ की जिम्मेदरी मिलेगी। इसमें भी स्कूलों को ही एईओ केन्द्र बनाया जाएगा। इससे सीएम राइज स्कूलें बाहर रहेंगी।
पोर्टल में भी किया जा रहा है बदलाव
नई शिक्षा नीति के हिसाब से ही स्कूल शिक्षा विभाग में काम शुरू कर दिया गया है। नया एजुकेशन पोर्टल 3.0 तैयार किया जा रहा है। इसमें नई शिक्षा नीति के हिसाब से ही शिक्षकों से लेकर स्कूलों तक की जानकारी दर्ज की जा रही है। एईओ सेंटर की मैपिंग भी की जा रही है। एईओ केन्द्र में कितनी स्कूलें रहेंगी, इसकी भी मैपिंग की जा रही है।
-----------------------
नई शिक्षा नीति के तहत योजना बनाई गई है। इसमें 40 से 50 स्कूलों के बीच में एक एईओ सेंटर होंगे। नई शिक्षा नीति के हिसाब से ही पोर्टल भी बनाया जा रहा है। जिला में सिर्फ एक ही जिला अधिकारी होगा। दो सहायक संचालक  पदस्थ होंगे।
सुदामा लाल गुप्ता
डीईओ, रीवा